इंडोनेशिया गणतन्त्र के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 16-08-2014
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी नेइंडोनेशियागणतन्त्र के राष्ट्रीय दिवस (17अगस्त2014) के अवसर पर इंडोनेशिया की सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इंडोनेशियागणतन्त्र के राष्ट्रपति,महामहिम डॉ॰सुसिलो बांबांग योधोयोनो को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है," मैं भारत की सरकार और जनता तथा अपनी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस पर आपको और आपकी सरकार तथाइंडोनेशियाकी मैत्रीपूर्णजनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
इस अवसर पर मैं,दोनों देशों के बीच बढ़ती हुई कार्यनीतिक साझीदारी और कार्यनीतिक,रक्षा एवं सुरक्षा,आर्थिक,सांस्कृतिक और जनता के बीच आपसी आदान-प्रदान तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रगाढ़ सहयोग पर संतोष व्यक्त करता हूँ।
मुझे विश्वास है कि हमारे दो लोकतांत्रिक और बहू-धार्मिक समाज हमारी द्विपक्षीय मैत्री एवं साझा हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
मैंइंडोनेशियाकी मैत्रीपूर्ण जनता के लिए, इस उत्सव पर और आने वाले वर्षों मेंशांति तथा समृद्धि की कामना करता हूँ।
यह विज्ञप्ति 1100बजे जारी की गई ।