नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का भारत के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को संदेश

राष्ट्रपति भवन : 25-06-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को एक संदेश में कहा है:

‘‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि विश्व द्वारा 26 जून, 2015 को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और इनके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा।

नशीले पदार्थों का दुरुपयोग एक मानसिक-सामाजिक-चिकित्सीय समस्या है जिसके लिए सर्वांगीण उपायों और व्यापक उपचार कार्यक्रम की आवश्यकता है। नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशीले पदार्थों से मुक्त, अपराधमुक्त तथा सार्थक रूप से रोजगारयुक्त बनाकर समाज का उपयोगी सदस्य बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में निरंतर तथा सतत् जागरूकता पैदा करना भी जरूरी है। सामुदायिक संसाधनों को जुटाने तथा और अधिक सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा,कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन पदार्थों के दुरुपयोग के शिकार लोगों के पुनर्वास और उन्हें समाज में पुन: शामिल होने में मदद के लिए उनकी आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील बनाया जाना चाहिए।

मैं, इस अवसर पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं सभी भागीदारों से आग्रह करता हूं कि वे समग्र और संवेदनशील तरीके से नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की समस्या का समाधान करें।’’

यह विज्ञप्ति1615बजे जारी की गई।