ब्रुनेई-दारुस्सलाम के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 22-02-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ब्रुनेई-दारुस्सलाम के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या (23 फरवरी, 2016) पर उसके सुल्तान और जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं।
महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया मुईज्जाद्दीन वादौल्लाह, सुल्तान और यांग डी-पर्टुआन ऑफ नेगारा ब्रुनेई दारुस्सलाम को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत की सरकार, जनता और अपनी ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आप महामहिम को और ब्रुनेई-दारुस्सलाम की जनता को हार्दिक बधाई देने में प्रसन्नता हो रही है।
भारत और ब्रनेई दारुस्सलाम के दीर्घकालीन निकट, मैत्री और सहयोग के संबंध रहे हैं। ब्रुनेई भारत के‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। मुझे विश्वास है कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारे मौजूदा आदान-प्रदान से हम दोनों देशों के बीच और भी निकट साझेदारी होगी और आने वाले वर्षों में हमारे संबंध इससे भी अधिक ऊंचाई को छू सकेंगे।
महामहिम, कृपया अपने स्वास्थ्य और कुशलता तथा ब्रुनोई-दारुस्सलाम की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’
यह विज्ञप्ति 1350 बजे जारी की गई।