लातविया के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 17-11-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने लातविया गणराज्य की सरकार और जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस (18 नवम्बर, 2015) की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
लातविया गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति श्री रैमोंड वेजोनिस को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से, महामहिम तथा लातविया गणराज्य की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
मैं प्रसन्नता के साथ उल्लेख करता हूं कि फरवरी, 1992 में स्थापित भारत और लातविया के संबंध अनेक क्षेत्रों में सहयोगपूर्ण और परस्पर लाभकारी बन गए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारा द्विपक्षीय सहयोग भावी वर्षों में और घनिष्ठ होगा क्योंकि हमारे दोनों देश आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
मैं जनवरी से जून, 2015 तक यूरोपीय संघ की लातविया की अध्यक्षता अवधि की सफल पूर्णता पर अपनी बधाई देता हूं।
महामहिम, कृपया अपने निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कुशलता तथा लातविया गणराज्य की मित्र जनता की प्र्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 10:55 बजे जारी की गई।