जॉर्डन के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 24-05-2016

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने जार्डन हशमाइट राजशाही के स्वतंत्रता दिवस (25 मई 2016) की पूर्व संध्या पर उसके नरेश और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जार्डन हशमाइट राजशाही नरेश महामहिम किंग अब्दुल्ला II को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘जार्डन हशमाइट राजशाही के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,मैं भारत की सरकार और जनता तथा अपनी ओर से आपको और जॉर्डन की मित्र जनता को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भारत और जॉर्डन हशमाइट राजशाही के शानदार द्विपक्षीय संबंध हैं। गत वर्ष, हमने अपने राजनयिक संबंधों की 65वीं वर्षगांठ मनाई। मुझे अक्तूबर, 2015 में जॉर्डन की अपनी प्रथम राजकीय यात्रा याद है। हमारे बीच अत्यधिक रचनात्मक और आशाजनक विचार-विमर्श हुआ था। मैं जानता हूं कि इस यात्रा के दौरान किए गए निर्णय हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक बढ़ाने तथा प्रगाढ़ करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वित किए जा रहे हैं। हमारी खाद्य सुरक्षा में जॉर्डन की भूमिका फॉस्फेट मिनरल की अतिरिक्त आपूर्ति, मेरी हाल की अम्मान की यात्रा के दौरान महामहिम के साथ उद्घाटन किए गए संयुक्त उद्यान संयंत्र के साथ बढ़ रही है। मुझे विश्वास है कि हमारी परस्पर पूरकताओं को देखते हुए, भारत और जॉर्डन के द्विपक्षीय संबंध आने वाले वर्षों में और घनिष्ठ होंगे।

महामहिम, आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा जॉर्डन हशमाइट गणराज्य की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी व्यक्तिगत शुभकामनाएं स्वीकार करें।’

यह विज्ञप्ति 1240 बजे जारी की गई।