मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस की 48वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 11-03-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस (12 फरवरी, 2016) के 48वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मॉरीशस गणराज्य की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने महामहिम डॉ. (श्रीमती) अमीनाह गरीब-़फकीम, मॉरीशस गणराज्य की राष्ट्रपति को अपने संदेश में कहा है, ‘ भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे मॉरीशस गणराज्य की स्वतंत्रता की 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपको तथा मॉरीशस की मैत्रीपूर्ण जनता को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है।
महामहिम, 12 मार्च हमारे दोनों देशों के राजनीतिक संघर्ष के इतिहास में महत्वपूर्ण है। यह इस बात का प्रतीक है कि किस प्रकार भारत और मॉरीशस ने स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखा है।
भारत और मॉरीशस के बीच भ्रातृत्व के ऐतिहासिक रिश्तों तथा साझा सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रगाढ़ और विशेष संबंध हैं। वर्ष 2015इस मैत्री में ऐतिहासिक रूप से चिन्हित है। इस वर्ष में किए गए वादों और निर्णयों ने हमारे सहयोग को फिर से उत्साहित किया है और हमारी निकट मित्रता को मजबूत किया है। मुझे दिसंबर, 2015 में आपकी भारत यात्रा और हमारे बीच हुए खुले और सफल विचार-विमर्श का स्मरण है। उससे भी हमारे असाधारण और अपूर्व द्विपक्षीय संबंधों में संवर्धन हुआ है।
महामहिम, कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य तथा खुशहाली तथा मॉरीशस गणराज्य की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’
यह विज्ञप्ति1315 बजे जारी की गई।