भारत के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नेपाल के राष्ट्रपति को पत्र लिखा

राष्ट्रपति भवन : 25-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 अप्रैल 2015) नेपाल में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नेपाल संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, डॉ. राम बरन यादव को पत्र लिखा है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा, ‘मुझे आज सुबह काठमांडु में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में सुनकर दुख हुआ है जिसके कारण लोग मारे गए तथा भवनों और संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

मैं भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा अपनी ओर से आपकी सरकार तथा शोकाकुल और विस्थापित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। कृपया प्रभावित लोगों को मेरी संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हार्दिक कामना से अवगत कराएं।

मुझे विश्वास है कि आपकी सरकार द्वारा चलाए जाने वाले राहत और बचाव कार्य त्वरित तथा सफल होंगे। भारत की सरकार तथा जनता इस मुश्किल घड़ी में नेपाल की जनता के साथ है तथा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।’

यह विज्ञप्ति 19:50 बजे जारी की गई।