भारत के राष्ट्रपति ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के राज्यपालों को भूकंप के कारण जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए पत्र लिखे

राष्ट्रपति भवन : 25-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 अप्रैल, 2015) भूकंप के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के राज्यपालों को पत्र लिखा है।

बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के राज्यपालों को लिखे पत्र में राष्ट्रपति जी ने कहा, ‘‘मुझे विभिन्न राज्यों में आज भूकंप के द्वारा हुई जनहानि और घायलों तथा संपत्ति को हुए नुकसान के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।

मेरा मन इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है। मैं समझता हूं कि इस समय बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां उन शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए जरूरी कदम उठा आ रही हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना से अवगत कराएं। मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 19:50 बजे जारी की गई।