भारत के राष्ट्रपति सेना गारद बटालियन के समारोहिक बदलाव का अवलोकन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 07-04-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 9 अप्रैल, 2014 को राष्ट्रपति भवन में तैनात सेना गारद बटालियन के समारोहिक बदलाव का अवलोकन करेंगे। यह समारोह 1745 बजे आयोजित होगा तथा राष्ट्रपति पुरानी तथा नई गारद का निरीक्षण करेंगे तथा उन्हें संबोधित भी करेंगे। राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड संगीतमय घुड़सवारी भी प्रस्तुत करेंगे।
सेना की विभिन्न इन्फैंट्री यूनिटें क्रम से राष्ट्रपति भवन में सेना गारद के रूप में कार्य करती हैं और इन्हें हर तीसरे वर्ष बदला जाता है। 28 मद्रास रेजिमेंट अपने कार्यकाल के पूर्ण करके राष्ट्रपति भवन से जा रही है। उनका स्थान 8 जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (सियाचिन) द्वारा लिया जा रहा है।
यह प्रेस विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।