भारत के राष्ट्रपति पश्चिम बंगाल (किरणाहर और मिराती) की यात्रा
राष्ट्रपति भवन : 29-09-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 30 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2014 तक पश्चिम बंगाल (किरणाहर और मिराती) की यात्रा करेंगे जहां वह पूजा करेंगे तथा स्थानीय लोगों से मिलेंगे। 02 अक्तूबर, 2014 को वह किरणाहर के शिबचन्द्र उच्च विद्यालय में महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दिन वह इस स्कूल के बच्चों की टुकड़ियों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ नामक स्वच्छता अभियान पर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1615 बजे जारी की गई।