भारत के राष्ट्रपति 22 से 24 अगस्त तक पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 21-08-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 22 से 24 अगस्त, 2016 पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।
राष्ट्रपति 22 अगस्त, 2016 को कोलकाता में ‘इनेबलिंग मेक इन इंडिया थ्रू इंडस्ट्री एकेडेमिया इन्नोवेशन प्लेटफॉर्म’ विषय पर सीआईआई-आईआईईएसटी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह उसी दिन कोलकाता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रशांत बनर्जी होम्योपैथी अनुसंधान प्रतिष्ठान संस्थान द्वारा आयोजित ‘द लेगेसी टू ह्यूमैनिटीः सेलेब्रेटिंग 150 इयर्स ऑफ होम्योपैथी’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
23 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति कोलकाता में बांग्लादेश के श्रोताओं के लिए बांग्ला में आकाशवाणी मोयत्री सेवा आरंभ करेंगे। वह उसी दिन बंगिया साहित्य परिषद के 125वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे, भारत वाणिज्य चैंबर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे तथा कोलकाता में बंधन बैंक के प्रथम स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे।
24 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति जंगीपुर, मुर्शिदाबाद में एक विशाल फूड पार्क का उद्घाटन करेंगे। वह नई दिल्ली वापस आने से पहले जंगीपुर में प्रबंध विकास संस्थान-मुर्शिदाबाद के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति1200 बजे जारी की गई।