भारत के राष्ट्रपति 27 और 28 जुलाई को कर्नाटक की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 26-07-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 27 और 28 जुलाई, 2015 को कर्नाटक की यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति जी, 27 जुलाई, 2015 को मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोहों का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह बेंगलुरु में कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शताब्दी समारोहों का भी उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति जी 28 जून, 2015 को कालाबुरागी में कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह बेंगलूरु में निमहान्स परिसर में एक विशेष समारोह में भाग लेंगे जहां निमहान्स को राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। राष्ट्रपति जी, दिल्ली लौटने से पहले इस अवसर पर निमहान्स में मैगनेटो एन्सीफेलोग्राफी सुविधा तथा संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1150 बजे जारी की गई।