भारत के राष्ट्रपति 18 से 20 जनवरी झारखण्ड और पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 17-01-2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 18 से 20 जनवरी, 2017 झारखण्ड और पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।

18 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति झाल्दा, पुरुलिया में झाल्दा सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वह नेताजी अनुसंधान ब्यूरो के 60वें वर्षगांठ समारोह तथा जनवरी, 1941 में कोलकाता से अपने महानिष्क्रमण पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा प्रयोग की गई नवीकृत वांडरर कार का भी अनावरण करेंगे।

19 जनवरी, 2017 को, राष्ट्रपति दंतन पश्चिम मेदिनीपुर में 28वें दंतन ग्रामीण मेला 2017 का उद्घाटन करेंगे। वह उसी दिन कोलकाता में आजकल के 35वें वर्षगांठ समारोह में भी भाग लेंगे।

20 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट 2017 का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, वह हिन्दू स्कूल के द्विशताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पूर्व कोलकाता के प्रेजीडेंसी विश्वविद्यालय के द्विशताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 14:40 बजे जारी की गई