राष्ट्रपति जी 23 से 25 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 22-05-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 से 25 मई 2013 के दौरान हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति जी 24 मई, 2013 को, हिमाचल प्रदेश विधान सभा के सदस्यों के संबोधित करेंगे। उसी दिन वह टैगोर संस्कृति एवं सभ्यता अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करेंगे तथा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में प्रथम रवीन्द्र नाथ टैगोर स्मारक व्याख्यान देंगे। उसी दिन वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे।

25 मई, 2013 को राष्ट्रपति, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, कालूझंडा, सोलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।