भारत के राष्ट्रपति की 6 व 7 नवम्बर को छत्तीसगढ़ की यात्रा

राष्ट्रपति भवन : 05-11-2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 व 7 नवम्बर, 2012 को छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रालय परिसर का उद्घाटन करेंगे और 6 नवम्बर 2012 को छत्तीसगढ़ सरकार के राज्योत्सव समारोह के समापन्न समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को एक राजकीय भोज दिया जाएगा। अगले दिन (7 नवम्बर 2012) राष्ट्रपति नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम जाएंगे जहां वह जनजातीय कल्याण विभाग के 500 सीट वाले छात्रवास और रामकृष्ण मिशन आश्रम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखेंगे। वह स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1450 बजे जारी की गई