भारत के राष्ट्रपति,13 से 15 मई तक असम और नागालैंड की यात्रा पर जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 12-05-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,13 से 15 मई 2013 तक असम और नागालैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे|
असम में राष्ट्रपति, 13 मई 2013 को गुवाहाटी में,मामोनी रायसम गोस्वामी(मरणोपरांत)को असम रत्न पुरस्कार और वर्ष 2008 के लिए श्रीमंत शंकर देव पुरस्कार,श्रीमती शर्मिला टैगोर को प्रदान करेंगे| उसी दिन वह गुवाहाटी के पांडु कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे| 14 मई को वह सिल्चर में असम विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे|
नागालैंड में राष्ट्रपति,15 मई 2013 को लूमामी में,नागालैंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे|
यह विज्ञप्ति 1100 बजे जारी की गई