भारत के राष्ट्रपति ने पेरिस में आतंकवादी हमले की घोर निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 14-11-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पेरिस में आतंकवादी हमले की घोर निंदा की है।

फ्रांसीसी गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति श्री फ्रेंकोयस ओलांदे को अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने गत रात्रि पेरिस में हुए घातक हमले का समाचार दु:ख और अविश्वास के साथ सुना जिसमें बहुत से निर्दोष लोगों का जीवन क्रूरतापूर्वक समाप्त हो गया। कृपया मेरी हार्दिक शोक संवेदना स्वीकार करें।

भारत के लोग दु:ख की इस घड़ी में फ्रांस की जनता के साथ हैं। हम फ्रांस के मुक्त समाज के विरुद्ध मूर्खतापूर्ण हिंसक कृत्य के कारण अपने प्रियजनों को खो देने वाले परिजनों तथा प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।

भारत सभी प्रकार के आतंकवाद और व्यवहार की घोर निंदा करता है। हम मानते हैं कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का कोई औचित्य नहीं है। भारत का विश्वास है कि सभी विवाद और मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए जाएं।

गत रात्रि की घटनाएं यह गंभीर चेतावनी है कि विश्व को आतंकवाद की बुराई, इसे अंजाम और इन्हें सहयोग या शरण देने वालों से व्यापक और तात्कालिक ढंग से निपटने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।’’

यह विज्ञप्ति 20:10 बजे जारी की गई।