भारत के राष्ट्रपति ने मैनचेस्टर, यूके में हुए विस्फोट की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 23-05-2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मैनचेस्टर,यूनाइटेड किंग्डम में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की।
एक ट्वीट शृंखला में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैनचेस्टर विस्फोट के बारे में सुनकर आघात लगा;मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थना। इस दुख की घड़ी में भारत यूके की सरकार और जनता के साथ है।’’
यह विज्ञप्ति 1340 बजे जारी की गई।