भारत के राष्ट्रपति ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजीं।
राष्ट्रपति भवन : 23-07-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ग्लास्गो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल के मिशन प्रमुख श्री राज सिंह को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं ग्लास्गो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए ये खेल अपनी सर्वोत्तम योग्यता का प्रदर्शन करने तथा मेहनत और श्रेष्ठता के माध्यम से राष्ट्र को गौरवान्वित करने का एक अवसर होगा। मैं उनसे देश के लिए पूरा प्रयास करने का आग्रह करता हूं और मुझे विश्वास है कि राष्ट्रमंडल खेल सहभागी राष्ट्रों के लोगों के बीच मैत्री और सहयोग को बढ़वा देंगे।’’
यह विज्ञप्ति 2135 बजे जारी की गई।