भारत के राष्ट्रपति केरल के कोट्टायम स्थित प्राचीन सेमिनारी की द्विशताब्दी के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 20-04-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (21अप्रैल 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले एक समारोह में केरल के कोट्टायम स्थित प्राचीन सेमिनारी अथवा द आर्थोडॉक्स थियोलॉजिकल सेमिनारी की द्विशताब्दी के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे।
यह विज्ञप्ति 17:40 बजे जारी की गई।