भारत के राष्ट्रपति 9 व 10 फरवरी को राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 08-02-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में 9 व 10 फरवरी, 2016 को राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाने वाला 47वां ऐसा सम्मेलन है तथा राष्ट्रपति मुखर्जी की अध्यक्षता में चौथा सम्मेलन है।

सम्मेलन में राज्यों और संघशासित क्षेत्रों के तेईस राज्यपाल और उपराज्यपाल भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह, विदेश, वित्त, शहरी विकास, रक्षा, मानव संसाधन मंत्री, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, उपाध्यक्ष, नीति आयोग तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी इसमें भाग लेंगे।

सम्मेलन में नीचे दिए कार्य सूची मदों पर परिचर्चा की जाएगी :

1. आतंकवाद, उग्रवादी गतिविधियों पर विशेष बल सहित आंतरिक और बाह्य सुरक्षा।

2. युवाओं के लिए रोजगार सृजन : स्कूल छोड़ देने वाले विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष बल।

3. सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों स्वच्छ भारत अभियान, 2022 तक सभी के लिए आवास, तथा स्मार्ट सिटी का कार्यान्वयन

4. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि।

5. ‘भारत में निर्माण’ कार्यक्रम और रोजगार योग्यता को गति देना।

6. एक्ट ईस्ट नीति तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र का विकास।


यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई