भारत के राष्ट्रपति 11 से 12 फरवरी के दौरान आयोजित दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 08-02-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में 11 से 12 फरवरी, 2013 के दौरान आयोजित दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह 44वां राज्यपाल सम्मेलन है तथा श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में ऐसा पहला सम्मेलन है।

विभिन्न राज्यों और संघ क्षेत्रों के तीस राज्यपाल तथा उप राज्यपाल इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय विचार-विमर्श में, प्रधानमंत्री, केंद्रीय रक्षा, वित्त, कृषि, गृह, मानव संसाधन विकास, जल संसाधन मंत्री, उपाध्यक्ष, योजना आयोग तथा उपभोक्ता मामलं, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष भी भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई