भारत के राष्ट्रपति 11 और 12 फरवरी को दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 09-02-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 और 12 फरवरी, 2015 को राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय राज्यपालस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला ऐसा 46वां तथा श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में तीसरा सम्मेलन है।
राज्यों और संघ क्षेत्रों के इक्कीस राज्यपाल और दो उप-राज्यपाल इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री, गृह, विदेश, वित्त, शहरी विकास,रक्षा, पेयजल और स्वच्छता, जनजातीय कार्य मंत्री; श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); उपाध्यक्ष, नीति आयोग तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में निम्न कार्यसूची मदों पर विचार-विमर्श होगा :
1. अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती राज्यों में सीमा सुरक्षा पर विशेष बल सहित आंतरिक और बाह्य सुरक्षा।
2. वित्तीय समावेशन।
3. रोजगार सृजन तथा रोजगार योग्यता—कौशल विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाना।
4. स्वच्छता - महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती पर 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य की प्राप्ति।
5. भारत के संविधान की पांचवीं और छठी अनुसूची से संबंधित मुद्दे तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के विकास संबंधी मुद्दे।
यह विज्ञप्ति 17:25 बजे जारी की गई