भारत के राष्ट्रपति ने 112 हेलिकॉप्टर यूनिट को राष्ट्रपति ध्वज तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को पताका प्रदान किए
राष्ट्रपति भवन : 11-03-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 मार्च 2014) कानपुर, उत्तर प्रदेश में 112 हेलिकॉप्टर यूनिट को राष्ट्रपति ध्वज तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को पताका प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि 112 हेलिकॉप्टर यूनिट को ध्वज तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को पताका उनके द्वारा वर्षों के दौरान शानदार सेवा को मान्यता देने के लिए प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये यूनिटें पेशवराना उत्साह के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगी तथा आने वाले वर्षों के दौरान देश की नि:स्वार्थ सेवा करेंगी। उन्होंने 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस रिपेयर डिपो के योद्धाओं, असैनिक कर्मियों तथा उनके परिवारों की समर्पण तथा सेवा के प्रति उनकी निष्ठा के लिए सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायु सेना भारत की वायुसीमाओं की सुरक्षा तथा हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा के अपने दायित्व को प्रशंसनीय ढंग से पूरा कर रही है। यह विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे देशवासियों को राहत एवं सहायता पहुंचाने में भी आगे रही है। हमारे हवाई लड़ाकों द्वारा संक्रियात्मक दायित्वों और आपदा राहत कार्यों, दोनों के दौरान जो सहनशीलता तथा दृढ़ता दिखाई गई है, वह हमारी शक्ति का महान स्रोत और देश के लिए बड़े गौरव का विषय है।
यह विज्ञप्ति 1125 बजे जारी की गई।