भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफियां प्रदान कीं

राष्ट्रपति भवन : 22-09-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (21 सितम्बर, 2014 ) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में राष्ट्रपति भवन फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफियां प्रदान कीं। फाइनल मैच पीबीजी वरियर्स और जेएके - एलआई डेयरडेविल्स के बीच हुआ जिसमें जेएके - एलआई डेयरडेविल्स विजेता रही।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि खेलों से व्यक्ति में गुण विकसित होते हैं तथा खेल भावना के साथ टीम भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि जीवन में सफलता और पराजय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और हमें दोनों को खेल भावना के साथ स्वीकार करना चाहिए।

राष्ट्रपति भवन फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पांच टीमें राष्ट्रपति सचिवालय, गृह,राष्ट्रपति अंगरक्षक, जेएके- एलआई रेजीमेंट तथा राष्ट्रपति भवन प्रेस से थी। ये इस प्रकार थी:-

- पी.एस. हीरोज

- एच.एच. यंग्स

- पीबीजी वारियर्स

- जेएके एलआई डेयरडेविल्स

- आरबीपी पैंथर्स

राष्ट्रपति भवन फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमति ओमिता पॉल ने 23अगस्त, 2014 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय खेल प्रांगण में किया। राष्ट्रपति संपदा आवासियों और जेएके-एलआई डेयरडेविल्स के बीच प्रदर्शनी मैच सहित 23 अगस्त, 2014 से 21 सितम्बर, 2014 के बीच राष्ट्रपति संपदा के स्कूली प्रांगण में मैचों की एक श्रंखला आयोजित की गई थी।

यह विज्ञप्ति 1650 बजे जारी की गई।