भारत के राष्ट्रपति कल वायु सेना स्टेशन, हासीमारा में भारतीय वायु सेना की 18 स्क्वाड्रन तथा 22 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 26-11-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 27 व 28 नवम्बर, 2015 को पश्चिम बंगाल (हासीमारा, अलीपुरद्वार जिला) की यात्रा करेंगे। वह 28 नवम्बर, 2015 को वायु सेना स्टेशन, हासीमारा में भारतीय वायुसेना की 18 स्क्वाड्रन और 22 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान करेंगे।
यह विज्ञप्ति 13:55 बजे जारी की गई।