भारत के राष्ट्रपति 4 मार्च को भारतीय वायु सेना की 119 एचयू को प्रतीक और 28 ईडी को ध्वज प्रदान करेंगे।

राष्ट्रपति भवन : 02-03-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 से 4 मार्च, 2016 तक गुजरात (जामनगर) की यात्रा करेंगे जहां वह 4 मार्च, 2016 को वायु सेना स्टेशन, जामनगर में भारतीय वायु सेना की 119 एच यू को प्रतीक और 28 ई डी को ध्वज प्रदान करेंगे।

 

यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई