भारत के राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति भवन : 01-04-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 अप्रैल, 2014 को राष्ट्रपति भवन में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरु तथा भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के निदेशकों से मिलेंगे
विचार-विमर्श की कार्यसूची में भारतीय विज्ञान संस्थान तथा भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों का दर्जा; सरकार के सहयोग की जरूरत वाले मुद्दे तथा भारतीय विज्ञान संस्थान तथा भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए कार्ययोजना का निर्माण शामिल है।
इस बैठक में, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, डॉ. एम.एम. पल्लम राजू, डॉ. सी.एन. राव, राष्ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर तथा भारतीय विज्ञान संस्थान तथा पांच भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के निदेशक भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति 1355 बजे जारी की गई।