भारत के राष्ट्रपति शिक्षक दिवस पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 02-09-2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 05सितंबर, 2016 को शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा के छात्रों से बातचीत करेंगे। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के दसवीं और बारहवीं कक्षा के लगभग 80 छात्र कक्षा में उपस्थित होंगे। पूरा कार्यक्रम 1020 बजे से लगातार डीडी (न्यूज) और दूरदर्शन के डीडी भारती चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा। इसे भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट webcast.gov.in/president/ पर वेबकास्ट किया जाएगा और राष्ट्रपति भवन के यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति ‘उमंग 2015’ पुस्तिका की प्रथम प्रति प्राप्त करेंगे जिसका विमोचन श्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार में उप मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।
यह विज्ञप्ति1510 बजे जारी की गई।