भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 11-02-2016

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 फरवरी, 2016) राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ (मुगल उद्यान का शुभारंभ) का उद्घाटन किया।

मुगल उद्यान 12 फरवरी से 19 मार्च, 2016 तक (प्रत्येक सोमवार को छोड़ कर जब रखरखाव किया जाता है) 0930 बजे से 1600 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। जनता आध्यात्मिक उद्यान, औषधि उद्यान, बोन्साई उद्यान और संगीतमय उद्यान भी देख सकेगी।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है, से होगी। दर्शकों से अनुरोध है कि वे पानी की बोतलें, ब्रीफ केस, हैंड बैग/लेडिज पर्स, कैमरे, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाते, खाद्य पदार्थ आदि न लाएं। यदि उनके पास इनमें से कोई सामान है तो उसे प्रवेश द्वार पर जमा करवा दें।

मुगल उद्यान 20 मार्च को 0930 बजे से 1600 बजे तक किसानों, भिन्न रूप से सक्षम व्यक्तियों, रक्षा/अर्ध सैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस कर्मियों जैसे विशेष दर्शक वर्ग के लिए खुलेगा। इसके लिए प्रवेश और निकास गेट नं. 35 के द्वारा होगा।

स्पर्श और सुगंधीय उद्यान 20 मार्च को 1100 बजे से 1600 बजे तक दृष्टि बाधित लोगों के लिए खुलेगा। प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू से आगे) स्थित गेट सं. 12 से होगा।


यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई