भारत के राष्ट्रपति ने पंडित मदन मोहन तारकालंकार के द्विशताब्दी समारोह का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 06-01-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (06जनवरी, 2016) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बिल्वग्राम में पंडित मदन मोहन तारकालंकार के 200वीं जयंती समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने महिलाओं में शिक्षा के प्रसार तथा 13वीं शताब्दी के बंगाल की सामाजिक कुप्रथा को मिटाने में ऐतिहासिक योगदान के लिए पंडित मदन मोहन तारकालंकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंडित तारकालंकार एक समाज सुधारक थे जिन्होंने बंगाल में शिक्षा के प्रसार की एक सुदृढ़ नींव रखी। राष्ट्रपति ने ध्यान दिलाया कि पंडित मदन मोहन तारकालंकार ने शिशुशिक्षा नामक तीन खंडों में प्रथम बंगाली प्राथमिक पाठ्यपुस्तक लिखी। पंडित तारकालंकार ने शहर की बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जान इलियट ड्रिंकवाटर बेथुन द्वारा स्थापित कलकत्ता फीमेल स्कूल में अपनी दोनों पुत्रियों को भेजकर उदाहरण प्रस्तुत किया। राष्ट्रपति ने कहा कि पंडित तारकालंकार यदि 41 वर्ष से अधिक जीवित रहते तो बंगाल और संस्कृत साहित्य को और समृद्ध कर सकते थे।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर, पंडित तारकालंकार भवन की आधारशिला रखी।

यह विज्ञप्ति 1910बजे जारी की गई।