भारत के राष्ट्रपति कल ‘बिहार और झारखण्ड : साझे इतिहास से साझी संकल्पना तक’ विषय पर तृतीय एडीआरआई रजत जयंती अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 23-03-2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (24 मार्च, 2017) बिहार (पटना) की यात्रा करेंगे जहां वह ‘बिहार और झारखण्ड : साझे इतिहास से साझी संकल्पना तक’ पर तृतीय एडीआरआई रजत जयंती अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई