भारत के राष्ट्रपति कल राष्ट्रपति भवन के खेल मैदान में वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 06-03-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (07 मार्च 2014) राष्ट्रपति भवन के खेल मैदान में वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन भारत द्वारा 2010 से राष्ट्रपति भवन में प्रतिवर्ष नवान्वेषण प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी समावेशी नवान्वेषण को प्रोत्साहन देने के प्रति राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करती है। यह विद्यार्थियों, निवेशकों, उद्यमियों, डिजायनरों आदि को इस आंदोलन में शामिल होकर हरित जमीनी नवान्वेषणों को समाज तक ले जाने का अवसर भी प्रदान करती है।
इस वर्ष की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की सात प्रदर्शनियों सहित, 41 नवान्वेषी प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा, ‘मस्तिष्क से बाजार तक’ पवेलियन में मनुष्यों, पशुओं तथा पौधों के स्वास्थ्य संबंधी सामुदायिक ज्ञान आधारित औषधीय उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन तत्क्षण ‘विचार’ प्रतियोगिता आयोजित होगी और विशिष्ट विचारों के लिए पुरस्कार घोषित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन-भारत को, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा जमीनी प्रौद्योगिकीय नवाचारों और विशिष्ट परंपरागत ज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए भारत की राष्ट्रीय पहल के रूप में स्थापित किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य जमीनी प्रौद्योगिकीय नवान्वेषकों तथा परंपरागत ज्ञान विशेषज्ञों की पहचान करना, उनका आदर करना तथा उन्हें सम्मानित करना है। इसका प्रयास है कि हरित जमीनी प्रौद्योगिकीय नवान्वेषणों तथा परंपरागत ज्ञान परिपाटियों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार किया जाए।
यह प्रदर्शनी 07 मार्च 2014 से जनता के लिए खुलेगी। प्रवेश नार्थ एवेन्यू के नजदीक गेट संख्या 35 से प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मुगल उद्यान के दर्शक भी इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं।
यह विज्ञप्ति 1550 बजे जारी की गई।