भारत के राष्ट्रपति को कोटे डी आइवरे के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

राष्ट्रपति भवन : 15-06-2016

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (14 जून, 2016) कोटे डी आइवरे के राष्ट्रपति श्री अलासने उआट्टारा से नेशनल मेरिट ऑर्डर का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड क्रौक्स कमांड्योर प्राप्त किया। इस अवसर के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि वह इसे एक अरब से ज्यादा भारतीयों की ओर से आभार स्वरूप प्राप्त कर रहे हैं।


यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई।