भारत के राष्ट्रपति ने महारानी एलिजाबेथ II को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 20-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने युनाइटेड किंग्डम की महामान्या महारानी एलिजाबेथ II को, 21 अप्रैल को पड़ने वाले, उनके जन्म दिवस पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘मुझे भारत की सरकार तथा जनता की ओर से महारानी के जन्म दिवस के अवसर पर महामान्या को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

यह अत्यंत संतोष की बात है कि भारत और युनाइटेड किंग्डम के बीच ‘संवर्धित साझीदारी’ साझा हित के क्षेत्रों में हमारे नियमित संवाद तथा सार्थक सहयोग के माध्यम से और अधिक प्रगाढ़ तथा मजबूत हुई है। हमारे दो महान देशों के बीच विश्वास तथा आपसी सद्भाव विकसित करने में महामान्या का बहुमूल्य योगदान अत्यंत प्रशंसनीय है।

कृपया, माहामान्या के अच्छे स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत खुशहाली के लिए मेरी हार्दिक शुभकामना स्वीकार करें। मैं, इस अवसर पर युनाइटेड किंग्डम की जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए भारत की सरकार और जनता की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं’।

यह विज्ञप्ति 13:10 बजे जारी की गई।