भारत के राष्ट्रपति ने भूटान नरेश को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 20-02-2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक को 21 फरवरी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘कृपया भारत सरकार और जनता की ओर से महामहिम के जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें।

2016 राज उत्तराधिकारी ग्यालसे के उल्लासमय जन्मदिन तथा महामहिम के सफल शासनकाल के दस वर्ष की पूर्णता पर समारोह का विशेष वर्ष रहा है।

भारत और भूटान न केवल घनिष्ठ पड़ोसी बल्कि विशेष मित्र हैं। हमारा विशिष्ट संबंध समय पर खरा उतरा है। भारत, परस्पर लाभकारी सहयोग के हमारे ऐतिहासिक संबंधों की सुदृढ़ता में महामहिम के व्यक्तिगत योगदान को अत्यंत महत्त्व देता है।

मैं इस अवसर पर महामहिम तथा भूटान के शाही परिवार के सम्मानित सदस्यों के स्वास्थ्य और खुशहाली तथा भूटान की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 15:00 बजे जारी की गई