भारत के राष्ट्रपति ने सेना दिवस 2016 की पूर्व संध्या पर बधाई दी है

राष्ट्रपति भवन : 14-01-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सेना दिवस, 2016 की पूर्व संध्या पर सभी अधिकारियों, सैनिकों, असैनिकों, पूर्व सैन्यकर्मियों तथा उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि 15 जनवरी, 2016’ को सेना दिवस मनाया जा रहा है।

भारतीय सेना कार्य कौशल,नि:स्वार्थ समर्पण और अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन करती है। यह विश्व के कुछ सबसे चुनौतिपूर्ण भूभागों में हमारी सीमाओं की रक्षा करते रहते हैं। मैं हमारे उन वीर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करता हूं जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन में जीवन बलिदान कर दिया है। राष्ट्र उनके और उसके परिजनों के प्रति ऋणी है।

मैं इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के योगदान तथा राष्ट्र सेवा के प्रति हमारे जवानों की निष्ठा की गहरी सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि अपनी महान परंपराओं का पालन करते हुए, भारतीय सेना राष्ट्र को गौरवान्वित करती रहेगी।

सेना दिवस, 2016 के अवसर पर, मैं सभी अधिकारियों,सैनिकों, असैनिकों, पूर्व सैन्य कर्मियों और उनके परिजनों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

यह विज्ञप्ति 1230बजे जारी की गई।