भारत के राष्ट्रपति ‘रुपे’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 07-05-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (08 मई 2014) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में भारत के अपने कार्ड भुगतान नेटवर्क ‘रुपे’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
रुपे कार्ड को देश के सभी एटीएम (160000+), 95 प्रतिशत पीओएस टर्मिनलों (945000+) तथा अधिकांश ईकॉम व्यापारियों (10000+) द्वारा स्वीकार किया जाता है। 43 बैंकों द्वारा जारी किए गए मुख्य डेबिट कार्ड के अलावा इस कार्ड के एक संस्करण ‘किसान कार्ड’ को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जारी किया जा रहा है। पूर्व भुगतान रुपे कार्ड का एक संस्करण शीघ्र ही आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किया जाएगा। 150 से अधिक सहकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने भी देशभर में रुपे एटीएम कार्ड जारी किए हैं। आज की तारीख तक 17 मिलियन कार्ड जारी किए जा चुके हैं तथा इनमें 3 मिलियन प्रति माह की दर से वृद्धि हो रही है। यह कार्ड भारत में एक ऐसे कार्ड भुगतान नेटवर्क तैयार करने की बैंकिंग उद्योग की क्षमता का प्रतीक है जिससे अंतरराष्ट्रीय कार्ड स्कीमों पर निर्भरता को न्यूनतम किया जा सके।
‘रुपे’ का विकास भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित तथा बैंकिंग उद्योग द्वारा सृजित ‘लाभ के लिए नहीं’ कंपनी, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा किया गया है।
यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।