भारत के राष्ट्रपति ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप पर दुख और संवेदनाव्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 07-08-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 3 अगस्त, 2014 को दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में आए भूकंप पर अत्यंत दुख और संवेदना की है।
चीन जनवादी गणतंत्र के राष्ट्रपति,महामहिम श्री सी जिनपिंग को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘भारत में हमें चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में आए भूकंप के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है जिससे इस क्षेत्र में जीवन की त्रासद क्षति तथा संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है। मैं समझता हूं कि राहत और बचाव प्रयास जारी हैं और मुझे विश्वास है कि स्थानीय प्रशासन और आपकी सरकार प्रभावित इलाकों में हालात शीघ्र ही सामान्य बनाने में कामयाब होगी।’
महामहिम, मैं भारत की सरकार और जनता की ओर से आपकी सरकार तथा शोक संतप्त और बेघर परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। दुख के इस समय में हमारी सहानुभूति और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
यह विज्ञप्ति 1125 बजे जारी की गई।