भारत के राष्ट्रपति ने कुमारी साक्षी मलिक को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 18-08-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कुमारी साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

कुमारी साक्षी मलिक को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘रियो ओलंपिक, 2016 में 58 कि.ग्रा. वर्ग की महिला कुश्ती में आपके द्वारा कांस्य पदक जीतने के बारे में सुनकर मैं बहुत खुश हूं। आप ओलंपिक में कुश्ती के लिए पदक जीतने वाली सर्वप्रथम महिला हैं।

कृपया इस उपलब्धि के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें जिसने भारत को गौरवान्वित किया है और यह सुनिश्चित किया है कि अंतरराष्ट्रीय अखाड़े में हमारा झंडा ऊंचा है।

मैं भविष्य में आपके परिश्रम के लिए निरंतर सफलता की कामना करता हूं।’’


यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई