भारत के राष्ट्रपति ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 23-07-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने लॉर्ड्स में ईंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान श्री महेंद्र सिंह धोनी को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध अभी-अभी सम्पन्न टेस्ट मैच जीतने की शानदार उपलब्धि पर अपनी टीम के सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दें। राष्ट्र को 28 वर्ष के बाद प्राप्त हुई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है।’’
मैं इस शृंखला और भावी मैचों में निरंतर सफलता के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं।
यह विज्ञप्ति 2135 बजे जारी की गई।