भारत के राष्ट्रपति ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 02-06-2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी 2 के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी।
रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के महानिदेशक डॉ. एस. क्रिस्टोफर को एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल के सफल परीक्षण से जुड़े सभी लोगों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।
राष्ट्र डीआरडीओ की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है और संगठन से रक्षा कार्यकम के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति में शामिल करने की आशा करते हैं।
कृपया वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों की अपनी टीम के सदस्यों और इस मिशन से जुड़े अन्य सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित कर दें। मैं आने वाले वर्षों में डीआरडीओ की निरंतर सफलता की कामना करता हूं।
यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई।