भारत के राष्ट्रपति ने पीएसएलवी - सी26 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी।

राष्ट्रपति भवन : 17-10-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आईआरएनएसएस- 1सी को ले जाने वाले पीएसएलवी - सी26 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष,डॉ. के. राधाकृष्णन को प्रेषित संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के सात उपग्रहों की श्रृंखला में से तीसरे आईआरएनएसएस - 1सी को ले जाने वाले,पीएसएलवी - सी26 के सफल प्रक्षेपण पर आपको तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आपकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। देश को इस उपलब्धि पर गर्व है, जिसने एक बार फिर से भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं को प्रदर्शित किया है।

कृपया वैज्ञानिकों, इंजीनियरों,प्रौद्योगिकीविदों की आपकी टीम के सदस्यों तथा इस मिशन से जुड़े अन्य लोगों को मेरी बधाई दें। मैं आपके सभी भावी प्रयासों की कामना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति1515 बजे जारी की गई।