भारत के राष्ट्रपति ने ज़ोहरा सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 11-07-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्रीमती ज़ोहरा सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पुत्री, सुश्री किरण सहगल को अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘श्रीमती ज़ोहरा सहगल एक वयोवृद्ध कलाकार तथा टी.वी शख्सियत थी। उन्होंने अपने यादगार अभिनय तथा सतत् ऊर्जा से बॉलीवुड तथा हॉलीवुड की फिल्मों के अनगिनत दर्शकों को आनंद प्रदान किया। उन्हें उनकी फिल्मों ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘चीनी कम’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘सांवरिया’ आदि के लिए सदैव याद किया जाएगा। भारतीय थियेटर तथा सिनेमा को उनके विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण सहित बहुत से पुरस्कारों से नवाजा गया था। उनकी मृत्यु से कला और सर्जनात्मकता की दुनिया में जो शून्यता आ गई है उसे भरना कठिन होगा।

मैं शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों तथा उनके अनगिनत प्रशंसकों और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।