भारत के राष्ट्रपति ने वयोवृद्ध फिल्म अभिनेता प्राण के निधन पर संवेदना व्यक्त की|
राष्ट्रपति भवन : 13-07-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने,वयोवृद्ध फिल्म अभिनेता प्राण के निधन पर संवेदना व्यक्त की|
उनकी पत्नी,श्रीमती शुक्ला सिकंद को प्रेषित संदेश में राष्ट्रपति ने कहा "मुझे आपके पति श्री प्राण कृष्ण सिकंद के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख पहुंचा है|
श्री प्राण एक अत्यंत प्रतिभाशाली अभिनेता थे,जिन्हें फिल्म दर्शकों की पीढ़ियाँ विभिन्न तरह की भूमिकाओं में उनके बहुमुखी तथा जिंदादिल अभिनय के लिए सदैव याद रखेंगी| उनके निधन से सुनहरे पर्दे ने एक ऐसे अनुभवी और प्रख्यात अभिनेता को खोया है, जिसने फिल्म उद्योग को अद्वितीय योगदान दिया|
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें और अपने शेष परिजनों तक भी पहुंचाएँ| मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह आपको इस आपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें|
यह विज्ञप्ति 1945 बजे जारी की गई।