भारत के राष्ट्रपति ने श्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 09-02-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री,श्री सुशील कोईराला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, ‘मुझे नेपाल के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, श्री सुशील कोईराला के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।
श्री सुशील कोईराला ने अपने लंबे जीवन की संपूर्ण अवधि में भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करने के लिए कार्य किया। उनके निधन से नेपाल ने एक दूरद्रष्टा नेता खोया है जिसने वहां की जनता की पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता से सेवा की। उनके निधन पर भारत ने एक सच्चा और बहुमूल्य नेता खोया है।
मैं अपनी और भारत की जनता की ओर से श्री कोईराला के परिवार और नेपाल के लोगों को हार्दिक शोक संवेदना प्रेषित करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1135 बजे जारी की गई।