भारत के राष्ट्रपति ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री सूर्य बहादुर थापा के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 16-04-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री सूर्य बहादुर थापा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

श्री सूर्य बहादुर थापा के पुत्र,श्री सुनील बहादुर थापा को अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘आपके प्रिय पिता, महामहिम श्री सूर्य बहादुर थापा, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन का समाचार पाकर मुझे दुख हुआ।

उनकी मृत्यु से नेपाल ने एक ऐसा महान नेता तथा दूरद्रष्टा राजनीतिज्ञ को खो दिया है जिन्होंने एक लंबे तथा विशिष्ट राजनीतिज्ञ जीवन के दौरान समर्पण तथा प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा की।

मेरे लिए उनकी मित्रता बहुत मूल्यवान थी तथा मैंने उनके साथ हमारी जनता के पारस्परिक हित के लिए नेपाल और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साझे लक्ष्य के लिए कई बार बहुत निकटता से कार्य किया था। मुझे उनकी कमी बहुत खलेगी।

कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। मेरा अनुरोध है कि कृपया अपने परिवार के सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक संवदेना पहुंचाएं।’’

यह विज्ञप्ति 21:15 बजे जारी की गई।