भारत के राष्ट्रपति ने श्री दिलीप सिंह भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 24-06-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री दिलीप सिंह भूरिया, संसद सदस्य (लोकसभा) के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनकी पत्नी श्रीमती वेसाबाई को प्रेषित शोक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘मुझे श्री दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।
श्री दिलीप सिंह भूरिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य तथा संसद सदस्य (लोकसभा) सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश की उत्कृष्ट सेवा की। श्री भूरिया ने समाज के वंचित तबकों के कल्याण के लिए अत्यधिक योगदान दिया। उन्हें आदिवासियों के उत्थान की दिशा में उनकी सेवा तथा सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए याद रखा जाएगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें और अपने परिवार के शेष सदस्यों तक भी पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’
यह विज्ञप्ति 2055 बजे जारी की गई।