भारत के राष्ट्रपति ने श्री आर.पी.गोयनका के निधन पर शोक व्यक्त किया|
राष्ट्रपति भवन : 14-04-2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री आर.पी.गोयनका के निधन पर शोक व्यक्त किया|
उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला गोयनका को प्रेषित एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा,"श्री गोयनका एक ऐसे उद्योगपति थे,जिन्होंने विभिन्न उद्योगों और उद्यमों की स्थापना में अपने योगदान द्वारा देश के विकास में सहयोग किया और हजारों देशवासियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए|
मैं,`रामा बाबू`उनके मित्र उन्हें प्यार से इसी नाम से पुकारते थे,को बहुत वर्षों से जनता था| संसद सदस्य(राज्य सभा)के रूप में उन्होंने संसद की परिचर्चाओं में बहुमूल्य योगदान दिया|
उनकी मृत्यु से देश ने एक अग्रणी उद्योगपति और विख्यात व्यक्तित्व को तथा मैंने एक व्यक्तिगत मित्र को खो दिया है|"
राष्ट्रपति ने उनके पुत्र श्री संजीव गोयनका से भी बात की और उनसे व्यक्तिगत रूप से अपनी संवेदना प्रकट की|
यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई