भारत के राष्ट्रपति ने ऋतुपर्णो घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 30-05-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री ऋतुपर्णो घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उनके भाई श्री इन्द्रानिल घोष को प्रेषित शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘एक सुविख्यात और अत्यंत मेधावी निर्देशक, श्री ऋतुपर्णो घोष को उनकी नवान्वेषी फिल्मों के लिए सदैव याद किया जाएगा, जो फिल्म निर्माताओं को प्रेरणा देती रहेंगी। इस होनहार तथा सर्जनात्मक प्रतिभा का असामयिक निधन भारतीय फिल्मोद्योग, विशेषकर बांग्ला सिनेमा, के लिए एक महान क्षति है।’’

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई।